-
2 शमूएल 9:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 फिर राजा ने शाऊल के सेवक सीबा को बुलवाया और उससे कहा, “तेरे मालिक शाऊल और उसके घराने का जो कुछ है वह सब मैं शाऊल के इस पोते को दे रहा हूँ।+ 10 तू, तेरे बेटे और तेरे दास इसकी ज़मीन जोतेंगे और उसकी उपज बटोरकर तेरे मालिक के इस पोते को दिया करेंगे ताकि इसके घराने को भोजन मिलता रहे। मगर जहाँ तक तेरे मालिक के पोते मपीबोशेत की बात है वह सदा मेरी मेज़ पर खाया करेगा।”+
सीबा के 15 बेटे और 20 दास थे।+
-