27 फिर राजा ने सादोक याजक से कहा, “क्या तू एक दर्शी+ नहीं है? तू शांति से शहर लौट जा। अबियातार, तू भी चला जा। सादोक, तू अपने साथ अपने बेटे अहीमास और अबियातार के बेटे योनातान को ले जा।+
19 अब सादोक के बेटे अहीमास+ ने योआब से कहा, “मेहरबानी करके मुझे इजाज़त दे कि मैं दौड़कर राजा को खबर दूँ क्योंकि यहोवा ने उसे दुश्मनों से छुड़ाकर इंसाफ दिलाया है।”+