-
निर्गमन 1:19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 धाइयों ने फिरौन से कहा, “इब्री औरतें मिस्री औरतों की तरह नहीं हैं। वे बड़ी फुर्तीली हैं, धाई के आने से पहले ही बच्चा जन लेती हैं।”
-
-
यहोशू 2:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 इस पर यरीहो के राजा ने राहाब के पास यह संदेश भिजवाया, “जो आदमी तेरे घर रुके हैं, उन्हें बाहर ला क्योंकि वे पूरे देश की जासूसी करने आए हैं।”
4 राहाब ने उन दोनों जासूसों को छिपा रखा था लेकिन उसने राजा के आदमियों से कहा, “कुछ आदमी यहाँ आए तो थे मगर मुझे नहीं पता कि वे कहाँ से थे। 5 और रात को शहर का फाटक बंद होने से पहले वे शहर से निकल गए। पता नहीं वे कहाँ गए, लेकिन अगर तुम फौरन उनके पीछे जाओ तो उन्हें पकड़ लोगे।”
-
-
1 शमूएल 19:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 फिर मीकल ने फौरन दाविद को खिड़की से नीचे उतार दिया ताकि वह बचकर भाग जाए।
-
-
1 शमूएल 19:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 शाऊल ने दाविद को पकड़कर लाने के लिए अपने दूत भेजे, मगर मीकल ने उनसे कहा कि वह बीमार है।
-
-
1 शमूएल 21:2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 दाविद ने अहीमेलेक से कहा, “राजा ने मुझे एक काम देकर भेजा है और यह आदेश दिया है, ‘मैं तुझे जिस काम के लिए भेज रहा हूँ और मैंने तुझे जो हिदायतें दी हैं, उनके बारे में किसी को कुछ मत बताना।’ मैंने अपने आदमियों को बताया है कि वे मुझे फलाँ जगह पर मिलें।
-