31 गिलाद का रहनेवाला बरजिल्लै+ भी राजा को यरदन पार कराने रोगलीम से आया। 32 बरजिल्लै बहुत बूढ़ा था, उसकी उम्र 80 साल थी। वह एक अमीर आदमी था इसलिए जब राजा महनैम में ठहरा हुआ था तब बरजिल्लै ने उसकी खाने-पीने की ज़रूरतें पूरी कीं।+
7 मगर तू गिलाद के रहनेवाले बरजिल्लै+ के बेटों पर कृपा* करना। वे तेरी मेज़ से खाया करें क्योंकि जब मैं तेरे भाई अबशालोम से भाग रहा था+ तो उन्होंने मेरा साथ दिया था।+