18 तब अबीगैल+ ने फौरन खाने-पीने की ढेर सारी चीज़ें गधों पर लादीं। उसने 200 रोटियाँ, दो बड़े-बड़े मटके दाख-मदिरा, पाँच हलाल की हुई भेड़ें, पाँच सआ* भुना हुआ अनाज, 100 किशमिश की टिकियाँ और 200 अंजीर की टिकियाँ लीं और गधों पर लादीं।+
2 राजा ने सीबा से पूछा, “तू ये सब क्यों लाया है?” सीबा ने कहा, “ये जानवर राजा के घराने के लोगों के लिए हैं ताकि वे इन पर सवार होकर जाएँ। रोटियाँ और गरमियों के फल राजा के जवानों के खाने के लिए हैं और दाख-मदिरा इसलिए है कि अगर तुममें से कोई वीराने में सफर करते-करते थक जाए तो पी सके।”+