19 फिर राजा ने गत के रहनेवाले इत्तै+ से कहा, “तू क्यों हमारे साथ आ रहा है? तू वापस चला जा और नए राजा के साथ रह। तू एक परदेसी है और अपना देश छोड़कर यहाँ आया है।
21 मगर इत्तै ने राजा से कहा, “यहोवा के जीवन की शपथ और मेरे मालिक राजा के जीवन की शपथ, मेरा मालिक राजा जहाँ कहीं जाए वहाँ तेरा यह सेवक भी जाएगा, फिर चाहे मुझे मौत को ही क्यों न गले लगाना पड़े!”+