10 फिर अबशालोम ने अपने जासूसों को यह बताकर इसराएल के सभी गोत्रों के इलाकों में भेजा, “जैसे ही तुम्हें नरसिंगे की आवाज़ सुनायी दे तुम यह ऐलान करना, ‘अबशालोम हेब्रोन में राजा बन गया है!’”+
12 जब अबशालोम ने हेब्रोन में बलिदान चढ़ाए तो उसने दाविद के सलाहकार अहीतोपेल+ को भी गीलो शहर+ से बुलवाया। अहीतोपेल गीलो शहर का रहनेवाला था। अबशालोम की साज़िश ज़ोर पकड़ती गयी और उसका साथ देनेवालों की गिनती दिनों-दिन बढ़ती गयी।+