8एप्रैम के आदमियों ने गिदोन से कहा, “जब तू मिद्यानियों से लड़ने गया तो तूने हमें क्यों नहीं बुलाया?+ यह तूने ठीक नहीं किया।” और वे गिदोन से झगड़ने लगे।+
12फिर एप्रैम के आदमी इकट्ठा हुए और नदी पार कर सापोन* आए। उन्होंने यिप्तह से कहा, “जब तू अम्मोनियों से लड़ने गया तो तूने हमें क्यों नहीं बुलाया?+ अब हम तुझे और तेरे घर को जला डालेंगे।”