25 अबशालोम ने योआब की जगह अमासा+ को सेनापति बनाया था।+ अमासा, यित्रा नाम के एक इसराएली आदमी का बेटा था जिसने नाहाश की बेटी अबीगैल के साथ संबंध रखे थे।+ अबीगैल, योआब की माँ सरूयाह की बहन थी।
13 और अमासा+ से तुम कहना, ‘तेरे साथ मेरा खून का रिश्ता है। इसलिए अब से योआब के बदले तू मेरा सेनापति होगा। अगर मैंने तुझे अपना सेनापति नहीं ठहराया तो परमेश्वर मुझे कड़ी-से-कड़ी सज़ा दे।’”+