1 शमूएल 18:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 शाऊल की बेटी मीकल+ को दाविद से प्यार हो गया था। यह बात जब शाऊल को बतायी गयी तो वह बहुत खुश हुआ। 1 शमूएल 25:44 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 44 मगर शाऊल ने अपनी बेटी यानी दाविद की पत्नी मीकल+ की शादी, लैश के बेटे पलती+ से करा दी थी जो गल्लीम का रहनेवाला था। 2 शमूएल 3:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 फिर दाविद ने अपने दूतों के हाथ शाऊल के बेटे ईशबोशेत+ को यह संदेश भेजा: “मुझे मेरी पत्नी मीकल वापस दे दे, जिससे मेरी सगाई पलिश्तियों की 100 खलड़ियाँ देकर करायी गयी थी।”+ 2 शमूएल 6:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 इसलिए शाऊल की बेटी मीकल+ सारी ज़िंदगी बेऔलाद रही।
44 मगर शाऊल ने अपनी बेटी यानी दाविद की पत्नी मीकल+ की शादी, लैश के बेटे पलती+ से करा दी थी जो गल्लीम का रहनेवाला था।
14 फिर दाविद ने अपने दूतों के हाथ शाऊल के बेटे ईशबोशेत+ को यह संदेश भेजा: “मुझे मेरी पत्नी मीकल वापस दे दे, जिससे मेरी सगाई पलिश्तियों की 100 खलड़ियाँ देकर करायी गयी थी।”+