4 पलिश्ती अपनी सेनाओं को इकट्ठा करने के बाद शूनेम+ गए और उन्होंने वहाँ अपनी छावनी डाली। इसलिए शाऊल ने पूरी इसराएली सेना को इकट्ठा किया और उन्होंने गिलबो+ में छावनी डाली।
11 जब याबेश-गिलाद+ के लोगों ने सुना कि पलिश्तियों ने शाऊल के साथ क्या किया है, 12 तो उनके सभी योद्धा निकल पड़े और रात-भर सफर करके बेतशान गए। उन्होंने शाऊल और उसके बेटों की लाशें शहरपनाह से उतारीं और याबेश ले आए और वहाँ उन्हें जला दिया।
6 उस जवान ने कहा, “इत्तफाक से मैं उस वक्त गिलबो पहाड़ पर था+ और मैंने देखा कि शाऊल भाला टेके खड़ा है और दुश्मनों के रथ और घुड़सवार तेज़ी से उसकी ओर बढ़ रहे हैं।+