23 उसने एक मिस्री आदमी को भी मार डाला था जो बहुत ऊँची कद-काठी का था। वह पाँच हाथ लंबा था।+ उस मिस्री के हाथ में जुलाहे के लट्ठे जितना भारी भाला था+ जबकि बनायाह के हाथ में सिर्फ एक डंडा था। बनायाह ने उसका भाला छीन लिया और उसी के भाले से उसे मार डाला।+