-
1 इतिहास 20:6-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 गत+ में एक बार फिर युद्ध छिड़ा। पलिश्ती सेना में एक आदमी था जो बहुत ऊँची कद-काठी का था।+ उसके हाथों और पैरों में छ:-छ: उँगलियाँ थीं यानी कुल मिलाकर उसकी 24 उँगलियाँ थीं। वह भी रपाई का वंशज था।+ 7 वह इसराएल को लगातार ललकारता था।+ इसलिए योनातान ने, जो दाविद के भाई शिमा+ का बेटा था, उसे मार डाला।
8 रपाई के ये वंशज+ गत+ में रहते थे और वे दाविद और उसके सेवकों के हाथों मारे गए।
-