21 अहीतोपेल ने कहा, “तू अपने पिता की उप-पत्नियों के साथ संबंध रख,+ जिन्हें वह महल की देखभाल के लिए छोड़ गया है।+ तब पूरा इसराएल जान जाएगा कि तूने अपने पिता का अपमान किया है और इससे तेरा साथ देनेवालों की हिम्मत बढ़ जाएगी।”
22 राजा सुलैमान ने अपनी माँ से कहा, “तू अदोनियाह के लिए सिर्फ शूनेम की अबीशग ही क्यों माँग रही है? उसके लिए पूरा राजपाट माँग ले!+ वह मेरा बड़ा भाई जो है+ और याजक अबियातार और सरूयाह का बेटा योआब+ भी उसकी तरफ हैं।”+