व्यवस्थाविवरण 4:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 तब तुम सब पहाड़ के पास आए और उसके नीचे खड़े हुए। वह पहाड़ आग से धधकने लगा और उसकी ज्वाला आसमान तक उठने लगी। चारों तरफ घोर अँधेरा और काले घने बादल छा गए।+ 1 राजा 8:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 उस वक्त सुलैमान ने कहा, “यहोवा ने कहा था कि वह घने बादलों में निवास करेगा।+ भजन 18:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 नीचे उतरते वक्त उसने आसमान झुका दिया,+काली घटाएँ उसके पैरों तले आ गयीं।+ भजन 97:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 वह काले घने बादलों से घिरा हुआ है,+नेकी और न्याय उसकी राजगद्दी की बुनियाद है।+
11 तब तुम सब पहाड़ के पास आए और उसके नीचे खड़े हुए। वह पहाड़ आग से धधकने लगा और उसकी ज्वाला आसमान तक उठने लगी। चारों तरफ घोर अँधेरा और काले घने बादल छा गए।+