23 यहोवा हर किसी को उसकी नेकी और वफादारी का इनाम देगा।+ आज यहोवा ने तुझे मेरे हाथ में कर दिया था, मगर मैंने यहोवा के अभिषिक्त जन पर हाथ उठाने से इनकार कर दिया।+
32 तो तू स्वर्ग से सुनकर कार्रवाई करना। तू अपने सेवकों का न्याय करना, उनमें से जो दुष्ट है उसे दोषी* ठहराना और उसे उसके किए की सज़ा देना और जो नेक है उसे बेकसूर* ठहराना और उसकी नेकी के मुताबिक उसे फल देना।+