20 यहोवा मेरी नेकी के मुताबिक मुझे फल देता है,+
मेरी बेगुनाही के मुताबिक इनाम देता है।+
21 क्योंकि मैं हमेशा यहोवा की राहों पर चलता रहा,
मैंने अपने परमेश्वर से दूर जाने की दुष्टता नहीं की।
22 उसके सभी न्याय-सिद्धांत मेरे सामने हैं,
मैं कभी उसकी विधियों को नज़रअंदाज़ नहीं करूँगा।
23 मैं उसकी नज़रों में निर्दोष बना रहूँगा,+
मैं हमेशा खुद को बुराई से दूर रखूँगा।+
24 यहोवा मेरी नेकी के मुताबिक मुझे फल दे,+
मेरी बेगुनाही के मुताबिक इनाम दे जो उसने अपनी आँखों से देखी है।+