भजन 12:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 यहोवा की कही बातें शुद्ध हैं,+उस चाँदी की तरह जो मिट्टी की भट्ठी* में तायी गयी है,सात बार शुद्ध की गयी है। नीतिवचन 30:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 परमेश्वर का हर वचन पूरी तरह शुद्ध है,+ वह उनके लिए ढाल है जो उसमें पनाह लेते हैं।+
6 यहोवा की कही बातें शुद्ध हैं,+उस चाँदी की तरह जो मिट्टी की भट्ठी* में तायी गयी है,सात बार शुद्ध की गयी है।