-
भजन 18:31-42पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 यहोवा को छोड़ और कौन परमेश्वर है?+
हमारे परमेश्वर के सिवा और कौन चट्टान है?+
34 वह मेरे हाथों को युद्ध का कौशल सिखाता है,
मेरे बाज़ू ताँबे की कमान मोड़ सकते हैं।
35 तू मुझे अपनी उद्धार की ढाल देता है,+
तेरा दायाँ हाथ मुझे थाम लेता* है
और तेरी नम्रता मुझे ऊँचा उठाती है।+
37 मैं अपने दुश्मनों का पीछा करूँगा और उन्हें पकड़ लूँगा,
मैं उन्हें मिटाकर ही लौटूँगा।
41 वे मदद के लिए पुकारते हैं, मगर उन्हें बचानेवाला कोई नहीं,
वे यहोवा को भी पुकारते हैं, मगर वह उन्हें जवाब नहीं देता।
42 मैं उन्हें कूटकर ऐसी धूल बना दूँगा जिसे हवा उड़ा ले जाती है,
उन्हें गलियों के कीचड़ की तरह बाहर फेंक दूँगा।
-