1 शमूएल 17:49 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 49 दाविद ने अपनी थैली से एक पत्थर निकालकर गोफन में रखा और उस पलिश्ती की तरफ ऐसा फेंका कि वह सीधे जाकर उसके माथे पर लगा और अंदर धँस गया। वह पलिश्ती वहीं मुँह के बल ज़मीन पर गिर पड़ा।+ भजन 44:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 हमारे पुरखों ने अपनी तलवार के दम पर देश पर अधिकार नहीं पाया,+न ही अपने बलबूते जीत हासिल की।+ यह इसलिए हुआ क्योंकि तूने अपने दाएँ हाथ की शक्ति दिखायी,+तेरे मुख का प्रकाश उन पर चमका,तू उनसे खुश था।+ भजन 44:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तेरी ताकत से हम अपने बैरियों को भगा देंगे,+तेरे नाम से अपने विरोधियों को रौंद डालेंगे।+
49 दाविद ने अपनी थैली से एक पत्थर निकालकर गोफन में रखा और उस पलिश्ती की तरफ ऐसा फेंका कि वह सीधे जाकर उसके माथे पर लगा और अंदर धँस गया। वह पलिश्ती वहीं मुँह के बल ज़मीन पर गिर पड़ा।+
3 हमारे पुरखों ने अपनी तलवार के दम पर देश पर अधिकार नहीं पाया,+न ही अपने बलबूते जीत हासिल की।+ यह इसलिए हुआ क्योंकि तूने अपने दाएँ हाथ की शक्ति दिखायी,+तेरे मुख का प्रकाश उन पर चमका,तू उनसे खुश था।+