-
1 इतिहास 11:15-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 दाविद की सेना के 30 मुखियाओं में से तीन आदमी चट्टान यानी अदुल्लाम की गुफा में गए जहाँ दाविद था।+ उस समय पलिश्ती सेना रपाई घाटी में छावनी डाले हुई थी।+ 16 दाविद एक महफूज़ जगह पर था और पलिश्तियों की एक टुकड़ी बेतलेहेम में थी। 17 तब दाविद ने कहा, “काश! मुझे बेतलेहेम+ के फाटकवाले कुंड से थोड़ा पानी पीने को मिल जाता!” 18 तब उसके तीन सूरमा पलिश्ती सेना को चीरकर उनकी छावनी में घुस गए और उन्होंने बेतलेहेम के फाटकवाले कुंड से पानी निकाला और दाविद के पास ले आए। मगर दाविद ने पानी पीने से इनकार कर दिया और यहोवा के सामने उँडेल दिया। 19 उसने कहा, “मैं यह पानी पीने की सोच भी नहीं सकता, ऐसा करना मेरे परमेश्वर की नज़र में बिलकुल गलत होगा! मैं इन आदमियों का खून कैसे पी सकता हूँ जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल दी थी?+ वे अपनी जान जोखिम में डालकर यह पानी लाए।” इसीलिए दाविद ने वह पानी पीने से इनकार कर दिया। उसके तीन सूरमाओं ने ये बड़े-बड़े काम किए थे।
-