उत्पत्ति 9:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 लेकिन तुम माँस के साथ खून मत खाना+ क्योंकि खून जीवन* है।+ लैव्यव्यवस्था 17:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 अगर कोई इसराएली या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेसी किसी भी जीव का खून खाता है,+ तो मैं उसे बेशक ठुकरा दूँगा और उसे मौत की सज़ा दूँगा।
10 अगर कोई इसराएली या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेसी किसी भी जीव का खून खाता है,+ तो मैं उसे बेशक ठुकरा दूँगा और उसे मौत की सज़ा दूँगा।