23 मगर असाहेल नहीं माना। इसलिए अब्नेर ने अपने भाले का पिछला हिस्सा असाहेल के पेट में ऐसा मारा कि भाला आर-पार निकल गया।+ असाहेल गिर पड़ा और उसने वहीं दम तोड़ दिया। जितने आदमी उस जगह से गुज़रते जहाँ असाहेल की लाश पड़ी थी, वे सब थोड़ी देर वहाँ रुकते थे।
27यह इसराएली सेना-दलों की गिनती है। इनमें पिताओं के घरानों के मुखिया, हज़ारों और सैकड़ों के प्रधान+ और उनके अधीन काम करनेवाले अधिकारी हैं। ये दल साल के हर महीने बारी-बारी से राजा की सेवा करते थे।*+ हर सेना-दल में 24,000 आदमी थे।