-
1 इतिहास 11:26-41पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
26 सेना के वीर योद्धा थे, योआब का भाई असाहेल,+ बेतलेहेम के रहनेवाले दोदो का बेटा एल्हानान,+ 27 हरोर का रहनेवाला शम्मोत, पलोनी हेलेस, 28 तकोआ के रहनेवाले इक्केश का बेटा ईरा,+ अनातोत का रहनेवाला अबीएजेर,+ 29 हूशाई सिब्बकै,+ अहोही के घराने का ईलै, 30 नतोपा का रहनेवाला महरै,+ नतोपा के रहनेवाले बानाह का बेटा हेलेद,+ 31 बिन्यामीन गोत्र के गिबा+ के रहनेवाले रीबै का बेटा इत्तै, पिरातोन का रहनेवाला बनायाह, 32 गाश+ की घाटियों* का रहनेवाला हूरै, बेत-अराबा का रहनेवाला अबीएल, 33 बहूरीम का रहनेवाला अज़मावेत, शालबोनी एलीयाबा, 34 गिजोनी हाशेम के बेटे, हरारी शागे का बेटा योनातान, 35 हरारी सकार का बेटा अहीआम, ऊर का बेटा एलीपाल, 36 मकेराई हेपेर, पलोनी अहियाह, 37 करमेल का रहनेवाला हेसरो, एजबै का बेटा नारै, 38 नातान का भाई योएल, हगरी का बेटा मिभार, 39 अम्मोनी सेलेक, बेरोत का रहनेवाला नहरै जो सरूयाह के बेटे योआब का हथियार ढोनेवाला सैनिक था, 40 यित्री ईरा, यित्री गारेब, 41 हित्ती उरियाह,+ अहलै का बेटा जाबाद,
-