-
2 शमूएल 2:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 अब्नेर ने असाहेल से फिर कहा, “मेरा पीछा करना छोड़ दे, कहीं ऐसा न हो कि मैं तुझे मार डालूँ। फिर मैं तेरे भाई योआब को क्या मुँह दिखाऊँगा?” 23 मगर असाहेल नहीं माना। इसलिए अब्नेर ने अपने भाले का पिछला हिस्सा असाहेल के पेट में ऐसा मारा कि भाला आर-पार निकल गया।+ असाहेल गिर पड़ा और उसने वहीं दम तोड़ दिया। जितने आदमी उस जगह से गुज़रते जहाँ असाहेल की लाश पड़ी थी, वे सब थोड़ी देर वहाँ रुकते थे।
-