9 तब शमूएल ने एक दूध-पीता मेम्ना लिया और यहोवा के लिए उसकी पूरी होम-बलि चढ़ायी।+ फिर शमूएल ने इसराएल की तरफ से यहोवा को मदद के लिए पुकारा और यहोवा ने उसकी सुनी।+
8 फिर तू नीचे गिलगाल+ जाना और तेरे बाद मैं भी वहाँ आऊँगा ताकि होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ा सकूँ। तू वहाँ सात दिन तक मेरा इंतज़ार करना, फिर मैं आकर तुझे बताऊँगा कि तुझे क्या-क्या करना है।”
26 दाविद ने उस जगह यहोवा के लिए एक वेदी खड़ी की+ और उस पर होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ायीं। उसने यहोवा को पुकारा और परमेश्वर ने स्वर्ग से होम-बलि की वेदी पर आग भेजकर दाविद को जवाब दिया।+