39 याजक सादोक+ और उसके साथी याजकों को गिबोन में ऊँची जगह+ पर ठहराया ताकि वे यहोवा के पवित्र डेरे के सामने 40 होम-बलि की वेदी पर सुबह-शाम नियमित तौर पर यहोवा के लिए होम-बलियाँ चढ़ाएँ और वे सारे काम करें जो यहोवा के कानून में लिखे गए थे और जिनकी आज्ञा उसने इसराएल को दी थी।+