-
2 इतिहास 1:7-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 उसी दिन, रात को परमेश्वर सुलैमान के सामने प्रकट हुआ और उससे कहा, “तू जो चाहे माँग, मैं तुझे दूँगा।”+ 8 सुलैमान ने परमेश्वर से कहा, “तूने मेरे पिता दाविद से बहुत प्यार* किया+ और उसकी जगह मुझे राजा बनाया है।+ 9 अब हे परमेश्वर यहोवा, तूने मेरे पिता दाविद से जो वादा किया था उसे पूरा कर।+ तूने मुझे जिस प्रजा का राजा बनाया है वह धरती की धूल के कणों की तरह बेशुमार है।+ 10 इसलिए तेरे इन लोगों की अगुवाई करने के लिए* मुझे बुद्धि और ज्ञान दे,+ क्योंकि तेरी मदद के बगैर कौन इतनी बड़ी प्रजा का न्याय कर सकता है?”+
-