-
2 इतिहास 1:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 तब परमेश्वर ने सुलैमान से कहा, “तूने अपने लिए न तो धन-दौलत न मान-सम्मान माँगा, न तुझसे नफरत करनेवालों की मौत माँगी और न ही खुद के लिए लंबी उम्र की गुज़ारिश की। इसके बजाय तूने बुद्धि और ज्ञान की बिनती की ताकि तू मेरे लोगों का न्याय कर सके, जिन पर मैंने तुझे राजा ठहराया है। तेरी यही दिली तमन्ना है+ 12 इसलिए मैं तुझे ज़रूर बुद्धि और ज्ञान दूँगा। यही नहीं, मैं तुझे इतनी धन-दौलत और इतना मान-सम्मान दूँगा जितना न तो तुझसे पहले किसी राजा के पास था और न ही तेरे बाद किसी राजा के पास होगा।”+
-