भजन 84:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 क्योंकि यहोवा परमेश्वर हमारा सूरज+ और हमारी ढाल है,+वह हम पर कृपा करता है, हमारा सम्मान बढ़ाता है। जो निर्दोष चाल चलते हैं,उन्हें यहोवा कोई भी अच्छी चीज़ देने से पीछे नहीं हटेगा।+ मत्ती 6:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 इसलिए परमेश्वर के राज और उसके नेक* स्तरों को पहली जगह देते रहो* और ये बाकी सारी चीज़ें भी तुम्हें दे दी जाएँगी।+ इफिसियों 3:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 परमेश्वर की ताकत हमारे अंदर काम कर रही है+ और हम उससे जो माँगते हैं या जितना सोच सकते हैं,+ वह उससे कहीं ज़्यादा बढ़कर कर सकता है।
11 क्योंकि यहोवा परमेश्वर हमारा सूरज+ और हमारी ढाल है,+वह हम पर कृपा करता है, हमारा सम्मान बढ़ाता है। जो निर्दोष चाल चलते हैं,उन्हें यहोवा कोई भी अच्छी चीज़ देने से पीछे नहीं हटेगा।+
33 इसलिए परमेश्वर के राज और उसके नेक* स्तरों को पहली जगह देते रहो* और ये बाकी सारी चीज़ें भी तुम्हें दे दी जाएँगी।+
20 परमेश्वर की ताकत हमारे अंदर काम कर रही है+ और हम उससे जो माँगते हैं या जितना सोच सकते हैं,+ वह उससे कहीं ज़्यादा बढ़कर कर सकता है।