-
1 इतिहास 28:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 फिर दाविद ने अपने बेटे सुलैमान को मंदिर का बरामदा,+ उसके कमरे, भंडार-घर, छत के खाने, भीतरी कमरे और प्रायश्चित के ढकने का भवन*+ बनाने का नमूना+ दिया। 12 दाविद को परमेश्वर की प्रेरणा से इन सब चीज़ों का जो नमूना मिला था वह सब उसने सुलैमान को दिया: यहोवा के भवन के आँगन,+ उसके चारों तरफ के भोजन के कमरे, सच्चे परमेश्वर के भवन के खज़ाने और पवित्र ठहरायी गयी* चीज़ों के खज़ाने।+
-