1 राजा 6:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 उसने भवन की दीवार से सटकर जो खाने बनाए+ उनकी ऊँचाई पाँच-पाँच हाथ थी। इन खानों को देवदार की लकड़ियों से भवन के साथ जोड़ा गया था। यहेजकेल 41:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 फिर उसने मंदिर की दीवार नापी। उसकी मोटाई छ: हाथ थी। मंदिर के चारों तरफ खाने थे और हर खाने की चौड़ाई चार हाथ थी।+ यहेजकेल 41:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 बरामदे के दोनों तरफ, मंदिर के साथवाले खानों में और छज्जों के पास सँकरी खिड़कियाँ+ और खजूर के पेड़ों की नक्काशी थी।
10 उसने भवन की दीवार से सटकर जो खाने बनाए+ उनकी ऊँचाई पाँच-पाँच हाथ थी। इन खानों को देवदार की लकड़ियों से भवन के साथ जोड़ा गया था।
5 फिर उसने मंदिर की दीवार नापी। उसकी मोटाई छ: हाथ थी। मंदिर के चारों तरफ खाने थे और हर खाने की चौड़ाई चार हाथ थी।+
26 बरामदे के दोनों तरफ, मंदिर के साथवाले खानों में और छज्जों के पास सँकरी खिड़कियाँ+ और खजूर के पेड़ों की नक्काशी थी।