24 उसने इंसान को बाहर खदेड़ दिया और जीवन के पेड़ तक जानेवाले रास्ते का पहरा देने के लिए अदन के बाग के पूरब में करूब+ तैनात किए और लगातार घूमनेवाली एक तलवार भी रखी जिससे आग की लपटें निकल रही थीं।
15 फिर हिजकियाह यहोवा के सामने बिनती करने लगा,+ “हे इसराएल के परमेश्वर यहोवा, तू जो करूबों पर* विराजमान है,+ धरती के सब राज्यों में तू अकेला सच्चा परमेश्वर है।+ तूने ही आकाश और धरती को बनाया है।