33 लेकिन जब वे गधी के बच्चे को खोल रहे थे, तब उसके मालिकों ने उनसे कहा, “तुम गधी के बच्चे को क्यों खोल रहे हो?” 34 उन्होंने कहा, “प्रभु को इसकी ज़रूरत है।” 35 और वे उसे यीशु के पास ले गए और उन्होंने उस गधी के बच्चे के ऊपर अपने ओढ़ने बिछाए और यीशु को उस पर बिठाया।+