-
2 इतिहास 5:8-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 इस तरह करूबों के पंख उस जगह के ऊपर फैले हुए थे जहाँ संदूक रखा गया था और करूब, संदूक और उसके डंडों को ढाँपे हुए थे।+ 9 संदूक के डंडे इतने लंबे थे कि उनके सिरे पवित्र भाग से दिखते थे जो भीतरी कमरे के सामने था। मगर डंडों के सिरे बाहर से नहीं दिखायी देते थे। आज तक ये चीज़ें वहीं रखी हुई हैं। 10 संदूक में पत्थर की दो पटियाओं को छोड़ और कुछ नहीं था जो मूसा ने उसके अंदर रखी थीं। मूसा ने ये पटियाएँ होरेब में उस वक्त रखी थीं+ जब यहोवा ने इसराएलियों के साथ उनके मिस्र से निकलकर आते वक्त+ एक करार किया था।+
-