4 फिर यहोवा की महिमा का तेज+ करूबों के पास से उठा और भवन के दरवाज़े की दहलीज़ पर जा ठहरा। भवन धीरे-धीरे बादल से भर गया+ और पूरा आँगन यहोवा की महिमा के तेज से चकाचौंध हो गया।
4 इसके बाद वह मुझे उत्तरी दरवाज़े से मंदिर के सामने ले आया। वहाँ मैंने देखा कि यहोवा का मंदिर यहोवा की महिमा से भरा हुआ है+ और मैं मुँह के बल ज़मीन पर गिर पड़ा।+