भजन 78:69 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 69 उसने अपने पवित्र-स्थान को आसमान की तरह हमेशा के लिए कायम किया,+धरती की तरह सदा के लिए मज़बूती से कायम किया।+ भजन 132:13, 14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 क्योंकि यहोवा ने सिय्योन को चुना है,+उसे अपना निवास बनाना चाहा+ और कहा: 14 “यह सदा के लिए मेरे विश्राम की जगह होगी,मैं यहाँ निवास करूँगा+ क्योंकि मैं यही चाहता हूँ।
69 उसने अपने पवित्र-स्थान को आसमान की तरह हमेशा के लिए कायम किया,+धरती की तरह सदा के लिए मज़बूती से कायम किया।+
13 क्योंकि यहोवा ने सिय्योन को चुना है,+उसे अपना निवास बनाना चाहा+ और कहा: 14 “यह सदा के लिए मेरे विश्राम की जगह होगी,मैं यहाँ निवास करूँगा+ क्योंकि मैं यही चाहता हूँ।