5 यहोवा ने मुझे कई बेटे दिए+ और उनमें से मेरे बेटे सुलैमान को यहोवा की राजगद्दी पर बैठकर इसराएल पर राज करने के लिए चुना।+
6 परमेश्वर ने मुझसे कहा, ‘तेरा बेटा सुलैमान ही मेरे लिए भवन और आँगन बनाएगा, क्योंकि मैंने उसे अपना बेटा चुना है और मैं उसका पिता बनूँगा।+