-
2 इतिहास 6:14-17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 “हे इसराएल के परमेश्वर यहोवा, तेरे जैसा परमेश्वर कोई नहीं, न आसमान में न धरती पर। तू हमेशा अपना करार पूरा करता है और अपने उन सेवकों से प्यार* करता है जो तेरे सामने पूरे दिल से सही राह पर चलते हैं।+ 15 तूने अपना वह वादा पूरा किया है जो तूने अपने सेवक, मेरे पिता दाविद से किया था।+ तूने खुद अपने मुँह से यह वादा किया था और आज उसे अपने हाथों से पूरा भी किया।+ 16 अब हे इसराएल के परमेश्वर यहोवा, तू अपना यह वादा भी पूरा करना जो तूने अपने सेवक, मेरे पिता दाविद से किया था: ‘अगर तेरे बेटे तेरी तरह मेरे सामने सही राह पर चलते रहेंगे और इस तरह अपने चालचलन पर ध्यान देंगे, तो ऐसा कभी नहीं होगा कि मेरे सामने इसराएल की राजगद्दी पर बैठने के लिए तेरे वंश का कोई आदमी न हो।’+ 17 हे इसराएल के परमेश्वर यहोवा, तू अपना यह वादा पूरा करना जो तूने अपने सेवक दाविद से किया था।
-