लैव्यव्यवस्था 26:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 मैं तुम्हारी ढिठाई और घमंड चूर-चूर कर दूँगा और तुम्हारे ऊपर के आसमान को लोहे जैसा+ और तुम्हारे देश की धरती को ताँबे जैसी बना दूँगा। व्यवस्थाविवरण 28:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 तुम्हारे ऊपर का आसमान ताँबे की तरह बन जाएगा और तुम्हारे नीचे की ज़मीन लोहे जैसी हो जाएगी।+ यहेजकेल 14:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 “इंसान के बेटे, अगर एक देश मुझसे विश्वासघात करके मेरे खिलाफ पाप करे तो मैं उसके खिलाफ अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उसकी खाने-पीने की चीज़ों का भंडार नष्ट कर दूँगा।*+ मैं देश में अकाल भेजूँगा+ और इंसान और जानवर, दोनों को वहाँ से मिटा दूँगा।”+
19 मैं तुम्हारी ढिठाई और घमंड चूर-चूर कर दूँगा और तुम्हारे ऊपर के आसमान को लोहे जैसा+ और तुम्हारे देश की धरती को ताँबे जैसी बना दूँगा।
13 “इंसान के बेटे, अगर एक देश मुझसे विश्वासघात करके मेरे खिलाफ पाप करे तो मैं उसके खिलाफ अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उसकी खाने-पीने की चीज़ों का भंडार नष्ट कर दूँगा।*+ मैं देश में अकाल भेजूँगा+ और इंसान और जानवर, दोनों को वहाँ से मिटा दूँगा।”+