5 अब अगर तुम सख्ती से मेरी आज्ञा का पालन करोगे और मेरा करार मानोगे, तो सब देशों में से तुम मेरी खास जागीर* बन जाओगे,+ क्योंकि मैं ही पूरी धरती का मालिक हूँ।+
26 यहोवा से फरियाद करता रहा, ‘हे सारे जहान के मालिक यहोवा, तू अपने लोगों को नाश मत कर। वे तेरी अपनी जागीर* हैं+ जिन्हें तूने अपनी ताकत* से और अपने शक्तिशाली हाथ से मिस्र से बाहर निकाला है।+