46 आज ही के दिन यहोवा तुझे मेरे हाथ में कर देगा+ और मैं तुझे मार डालूँगा और तेरा सिर काट डालूँगा। आज मैं सभी पलिश्ती सैनिकों की लाशें आकाश के पक्षियों और धरती के जंगली जानवरों को खिला दूँगा। तब धरती के सब लोग जान जाएँगे कि इसराएल का परमेश्वर ही सच्चा परमेश्वर है।+
23 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘मैं अपने महान नाम को ज़रूर पवित्र करूँगा,+ जिसका तुमने दूसरे राष्ट्रों के बीच अपमान किया था। जब दूसरे राष्ट्रों के देखते मैं तुम्हारे बीच पवित्र ठहरूँगा तो उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।+
7 मैं अपना पवित्र नाम अपनी प्रजा इसराएल के बीच ज़ाहिर करूँगा और फिर कभी अपने पवित्र नाम का अपमान नहीं होने दूँगा और राष्ट्रों को जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ,+ इसराएल में पवित्र परमेश्वर।’+