व्यवस्थाविवरण 28:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 यहोवा तुम्हें भगाकर जिन देशों में भेजेगा वहाँ के सब लोग तुम्हारा हश्र देखकर दहल जाएँगे, तुम मज़ाक* बनकर रह जाओगे, तुम्हारी बरबादी देखकर सब हँसेंगे।+ भजन 44:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तूने हमें राष्ट्रों के सामने तमाशा* बना दिया है,+देश-देश के लोग सिर हिलाकर हम पर हँसते हैं।
37 यहोवा तुम्हें भगाकर जिन देशों में भेजेगा वहाँ के सब लोग तुम्हारा हश्र देखकर दहल जाएँगे, तुम मज़ाक* बनकर रह जाओगे, तुम्हारी बरबादी देखकर सब हँसेंगे।+