-
न्यायियों 5:19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
पर लूट में उनके हाथ चाँदी नहीं लगी।+
-
-
2 राजा 9:27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 जब यहूदा के राजा अहज्याह+ ने यह सब देखा, तो वह बगीचे के घर के रास्ते से भाग गया। (बाद में येहू ने उसका पीछा किया और अपने आदमियों से कहा, “उसे भी मार डालो!” जब अहज्याह अपने रथ पर सवार ऊपर गूर की तरफ जा रहा था, जो यिबलाम+ के पास है, तो येहू के आदमियों ने उस पर वार किया। मगर वह भागता ही रहा और भागते-भागते मगिद्दो पहुँचा जहाँ उसकी मौत हो गयी।
-