3 इन सबके अलावा, मैं पवित्र भवन के लिए अपने खुद के खज़ाने+ से सोना-चाँदी दे रहा हूँ क्योंकि मैं अपने परमेश्वर के भवन से गहरा लगाव रखता हूँ।+ 4 मैं अपने खज़ाने से ओपीर से लाया 3,000 तोड़े सोना+ और 7,000 तोड़े शुद्ध चाँदी दे रहा हूँ ताकि भवन के कमरों की दीवारें मढ़ी जा सकें।