20 इसराएल के सब लोगों को जैसे ही खबर मिली कि यारोबाम वापस आया है, उन्होंने उसे लोगों की मंडली के पास बुलवाया और उसे पूरे इसराएल का राजा बनाया।+ यहूदा गोत्र को छोड़ किसी और ने दाविद के घराने का साथ नहीं दिया।+
11जब रहूबियाम यरूशलेम पहुँचा तो उसने फौरन यहूदा के घराने से और बिन्यामीन गोत्र+ से 1,80,000 तालीम पाए* सैनिकों को इकट्ठा किया ताकि वे इसराएल से युद्ध करें और राज फिर से रहूबियाम के अधिकार में कर दें।+