-
1 शमूएल 8:11-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 शमूएल ने कहा, “जो राजा तुम पर राज करेगा, उसके पास हक होगा कि वह जो चाहे तुमसे माँग कर सकता है।+ वह तुम्हारे बेटों को लेकर+ उन्हें अपने रथों पर लगाएगा+ और घुड़सवार बनाएगा।+ तुम्हारे कुछ बेटों को उसके रथों के आगे दौड़ना पड़ेगा। 12 वह कुछ लोगों को हज़ार-हज़ार सैनिकों का और कुछ को पचास-पचास सैनिकों का अधिकारी ठहराएगा।+ वह कुछ लोगों से हल चलवाएगा,+ अपनी फसल कटवाएगा+ और युद्ध के हथियार और अपने रथों का सामान बनवाएगा।+ 13 वह तुम्हारी बेटियों से खुशबूदार तेल* बनवाएगा, उनसे रोटी और तरह-तरह के पकवान बनवाएगा।+ 14 वह तुम्हारे खेतों की बढ़िया फसल और अंगूरों और जैतून के बागों की बढ़िया-बढ़िया उपज ले लेगा+ और अपने सेवकों को देगा। 15 वह तुम्हारे अनाज और अंगूरों का दसवाँ हिस्सा ले लेगा और अपने दरबारियों और सेवकों को देगा। 16 वह तुम्हारे दास-दासियाँ, तुम्हारे बढ़िया-से-बढ़िया गाय-बैल और गधे ले लेगा और उन्हें अपने काम पर लगाएगा।+ 17 वह तुम्हारी भेड़-बकरियों का दसवाँ हिस्सा ले लेगा।+ और तुम भी उसके सेवक बन जाओगे। 18 एक दिन ऐसा आएगा कि तुम लोग अपने ही चुने हुए राजा की वजह से रो-रोकर यहोवा से बिनती करोगे,+ मगर वह तुम्हारी नहीं सुनेगा।”
-