-
2 इतिहास 10:5-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 रहूबियाम ने उनसे कहा, “तुम लोग तीन दिन बाद वापस आना।” तब लोग वहाँ से चले गए।+ 6 इस बीच राजा रहूबियाम ने उन बुज़ुर्गों* से सलाह की जो उसके पिता सुलैमान के सलाहकार हुआ करते थे। उसने उनसे पूछा, “तुम्हारी क्या राय है, इन लोगों को क्या जवाब देना सही रहेगा?” 7 बुज़ुर्गों ने उससे कहा, “अगर तू इन लोगों के साथ भलाई करे, उन्हें खुश करे और उनसे प्यार से बात करे, तो वे हमेशा तेरे सेवक बने रहेंगे।”
-