-
2 इतिहास 10:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 जब राजा ने इसराएलियों की बात मानने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने राजा से कहा, “अब दाविद के साथ हमारा क्या साझा? यिशै के बेटे की विरासत उसी के पास रहे। इसराएलियो, तुममें से हरेक अपने देवताओं के पास लौट जाए! हे दाविद, अब तू अपने ही घराने की देखभाल करना!”+ यह कहकर इसराएल के सभी लोग अपने-अपने घर* लौट गए।+
17 मगर रहूबियाम उन इसराएलियों पर राज करता रहा जो यहूदा के शहरों में रहते थे।+
-