13 राजा सुलैमान ने भवन बनाने के काम के लिए पूरे इसराएल से 30,000 जबरन मज़दूरी करनेवालों को लगाया।+ 14 वह उनमें से दस-दस हज़ार आदमियों को हर महीने बारी-बारी से भेजता था। वे एक महीना लबानोन में काम करते और दो महीने अपने घर पर रहते थे। अदोनीराम+ इन सभी मज़दूरों का अधिकारी था।